Vivo Amazon

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

Modi फैब्रिक डिजाइन बालाकोट


नमस्कार दोस्तों आप जानते ह की भारतीय सेना द्वारा किया गया पाकिस्तान पर सर्जीकल स्ट्रेराइकल के बाद  देश भर में उत्सव का  बड़ा माहौल ,लेकिन सबसे बड़ा उत्सव गुजरात के  कपड़ा व्यपारियो में देख ने को मिला

व्यपारियों ने साड़ी मार्केट में उतारी बालाकोट सर्जीकाल स्ट्राई के आधार पर डिजाइन जेसमे आर्मी कमांडो मोदी मिग बी फाइटर प्लेन ऐसे कई  अन्य ओर भी फ़ोटो ग्राफिक दरसाया गया है

हमे भारतीय सेना पर गर्व है लेकिन सेना को राजनीति में इस्तेमाल करना गलत बात है सेना ने देश की राष्ट्रकी सुरक्षा के सर्जीकल  किया गया था सेना किसी पार्टी की नही है बल्कि सेना देस की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन इसका सय मोदी सरकार को ही जाना चाहिए

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

में भी चोकीदार

मैं भी चोकीदार की मुहिम से जुड़े ओर अपनी राय यहां दे 
https://hindegyangapg.blogspot.com/?m=1

                            मैं भी चोकीदार              नामस्कार दोस्तों आप जानते हो कि 2014 से लेकर 2019 तक चोकीदार सबद का कितना महत्व बढ़ गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  2014 में कहा था कि में प्रधान मंत्री नही बल्कि देश की चोकीदार की तरह देस की सेवा करूँगा मोदी ने कहा कि नही तो में खाऊंगा ओर नही किसीको खाने दूंगा इसके चलते विपक्ष ने 2017 ,18 में राफेल घोटाले का आरोप लगाते हुए मोदी को घेरा ओर चोकीदार ही चोर है का नारा दिया । मोदी ने कहा कि जब चोरो को चोरी करने को मौका नही मिलता है तो चोकीदार को चोर बोलरहे है ईस के चलते बेजीपे ने मूहिम चलाई ओर इस मूहिम में बीजेपी को जनता को अच्छा खासा सहयोग मिला और 31 मार्च को में भी चोकीदार का 500 से अधीक सभाओं को एक साथ संबोधित किया जिसमे समस्त बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और मैं भी चोकीदार की टीशर्ट में कार्यकर्ता नजर आए

सोमवार, 11 मार्च 2019

गवर्नमेंट जॉब अलर्ट सरकारी नौकरी 2018-19

                              जॉब  अलर्ट

12 वी कक्षा के बाद सरकार के मंत्रालय व कार्यालय में नौकरी
 नमस्कार दोस्तों : कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्र सरकार के मंत्रालय व कार्यालयों में  1 जुलाई से 21 जुलाई के बीच कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल द्वारा अनेक विभागों में सरकारी नौकरी 10th pass 10+2  ग्रैजुएट डिप्लोमा इत्यादि परीक्षाओं के लिए लाभार्थी अपनी योग्यता अनुसार गवर्नमेंट जॉब हासिल करने का सुनहरा मौका है आप इस वेबसाइट से अप्लाई करके यह फार्म भर सकते हैं फार्म अप्लाई की लिंक हमारी वेबसाइट की डिस्क्रिप्शन में मिलेगा आपको यह फार्म अपने नजदीकी आप ई मित्र द्वारा वैलिड तारीख से पहले अपने फॉर्म जमा करवा सकते हैं
 एलिजिबिलिटी :मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10+2
अंतिम तिथि 5 अप्रैल 
     अधिक जानकारी के लिए देखें https//ssc.nic,in
ग्रेजुएट के बाद कलेक्टर एसपी बनने के लिए

संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय विदेश सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा भारतीय पुलिस सेवा सहित 24 सेवाओं और भारतीय वन सेवा में चयन के लिए 2 जून को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है इन में सफल होने वाले को मुख्य परीक्षा में इंटरव्यू में सफलता हासिल करनी होगी प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहु विकल्प प्रकार की होगी परीक्षा में नेगेटिव  है

एलिजिबिलिटी:
सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी आयु सीमा 1 अगस्त 2019 को 21 से 32 वर्ष आरक्षित वर्ग को छूट नियम अनुसार मान्यता प्राप्त्त्त्त्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय  समूह में ग्रेजुएट भारतीय वन सेवा के लिए अन्य शर्तों के साथ विज्ञान विषयों  के साथ ग्रैजुएट होना

आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च शाम 6:00 बजे तक ज्यादा जानकारी के लिए  देखे :https//upsc.gov.in


मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

आंतकी हमले और खुफिया इनपुट

आंतकी हमले  or खुफिया जानकारी 


साल में हुए इन 5 हमलों के बाद भी वहीं ठहरा यह सवाल

 1• पठानकोट एयरबेस हमला 2 जनवरी 2016

 को पंजाब में पठानकोट एयर वेस में चार अंतक्यों ने हमला कर दिया था आंतकी सेना के बारे में घुसे थे सभी अंतः कि मारे गए लेकिन इस मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हो गए इस हमले में कुछ दिन पहले गृहमंत्री की तरफ से एक अत्यंत अलर्ट जारी किया गया था कहा गया था कि  तक इस बार पंजाब को निशाना बना सकते हैं हमले में दो-तीन दिन पहले गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह को किडनैप कर लिया गया था लिया उसके बाद पठानकोट गुरदासपुर को सील कर दिया था फिर भी हमला नहीं  रोका जा सका 

2•  pamporमें सीआरपीएफ  पर हमला  


      26 जून 2016 दक्षिण कश्मीर के पंप और शहर में अंतर क्यों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे जब जब भी कार्य में दो अंतर कि मारे गए हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी सोमवार शाम4:40 घटना के दिन सुबह 7:00  अलर्ट जारी हुआ था उसने कहा गया था कि सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बना सकते हैं चार दिन पहले उत्तरी कश्मीर से निकले लश्कर के एक आत्मघाती दस्ते को इस इलाके में वारदात को अंजाम देने का जब मिला था यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के पास पहले से थी 

3• उरी में सेना के हेड क्वार्टर पर हमला 18 सितंबर 2016 को

 जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास चार अंतर क्यों नहीं आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया था हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे सूत्रों की दवा है किस में 3 दिन पहले खुफिया एजेंसियों ने सेना के एक अलर्ट जारी किया था आतंकी मौजूद होने और उनको टारगेट करने में संबंधित सभी इनपुट सुरक्षा बल सेना में साझा किया गया था हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने भी माना की  हमले में कहीं ना कहीं चूक हुई है 

4• अमरनाथ  यात्रियों पर हमला 10 जुलाई 2017

 अमरनाथ यात्रा दर्शन कर लौट रहे 60 यात्रियों यात्रियों की बस पर जम्मू कश्मीर में अंतर नाग जिले में अंतर क्यों ने हमला कर दिया था जिसमें 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी जिसमें करीब 15 दिन पहले चंडीगढ़ में जम्मू कश्मीर पुलिस सीआरपीएफ और आईबी के अधिकारियों के अल्टीमेट एजेंसी ऑर्डनेंस मीटिंग में अमरनाथ यात्रियों पर हमला का इनपुट साझा किया था कहीं अंत गांव एसपी की ओर से100 से डेढ़ सो यात्रियों और तकरीबन 100 पुलिस अधिकारियों पर हत्या की योजना का इनपुट साझा किया था

5• सनजुवान में आर्मी कैंप हमला 10 फरवरी 2018 

कि सुबह सेना की वर्दी मैं अंतर क्यों ने जम्मू शहर में सजवान स्थित सेना के सिर पर हमला किया था 24 घंटे से ज्यादाा चली इसमें चरण तक कि मारे गए लेकिन 11 सैनिकों की जाान गवानी पड़ी इससे पहले खुफिया रिपोर्ट कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की 5 बरसी की ओर से 9 फरवरी  अंकल की आतंकी किसीी बड़े हमले की साजिश  रही है तब खुफिया विभाााााााााााग एक अधिकारी ने बता आर्मी और पैरामिलिट्री को सरकता बरतनी चाहिए और यह निर्देश भी दिया था इसलििए और बड़ा  हमला होने से  नाकाम हो गए 

6  अभी-अभी पुलवामा में 14 फरवरी 2019 


 कि घटी घटना जो कि पूरे देश देश कौन छोड़ के रख देने वाली घटना घटी इसमें 2000 आर्मी के कमांडो की डोली में आरडीएक्स द्वारा लास्ट होने से हमारे भारतीय 40 जवान शहीद हो गए इससे चलते भारत सहित कई अन्य देशों में भी कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है और हमारे भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी को खुला आदेश दे दिया है कि जो करो पुणे करना है कैसे करना है क्या करना है और कुछ भी करो लेकिन हमारे इस 40 शहीदों का बदला हमें जरूर लेना है और दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि यह पाकिस्तान की तरफ से आखरी घटना हो ताकि आइंदा हमारे वीर शहीदों को इनकी बड़ी ना देनी पड़े 

 नमस्कार :- दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी पोस्ट यह रिकॉर्ड हमने न्यूज़ द्वारा चुन-चुन कर आप तक पहुंचाने का सौभाग्य मिला 

 सो प्लीज हमारे पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगे तो आप भी अपनों को यह चीज शेयर जरूर करें और पसंद आए तो लाइक जरूर करें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर करें थैंक्यू जय हिंद जय भारत

पुलवामा मैं सीआरपीएफ के काफिले पर हमले से देश आक्रोष में है मगर इस घटना ने देश के खुफिया तंत्र और तंत्र के सुरक्षा बलों से तालमेल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं


रविवार, 10 फ़रवरी 2019

mack in india

Mack in India 



नमस्कार दोस्तों भारत के प्रधानमंत्री तो भारत के नहीं बल्कि विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है इस बात को हम  भुला नहीं सकते कि प्रधानमंत्री देश के रहे हैं  सबका साथ सबका विकास यह  एक चुनावी हमें  भाषण नजर आता था क्योंकि हमेशा से हम यही सुनते आए हैं  लेकिन जब धीरे-धीरे उन वादों को  पूरा होते हुए देखते हैं  जैसे  भारत की इकोनॉमी के लिए जीएसटी नोटबंदी  और बहुत सी  ऐसी योजनाएं लांच की  जिसे  जन जन तक  योजना पहुंचती रहे  दोस्तों  हम  पता है  की मोदी के  कड़े फैसले की वजह से  कुछ  मिडिल करीब  अमीर  सबको  थोड़ी बहुत मुसीबत झेलनी पड़ी थी  लेकिन  हमें यह एहसास हुआ कि वह मुसीबतें  हमारे लिए कितनी अच्छी साबित हुई है  क्योंकि  सत्य पराजित नहीं हो सकता  इसीलिए  मोदी ने  देश हित के लिए कार्य जो किया  उनके लिए  जनता आज भी  उनके दिल में है  और  आज भी  मोदी जी की वजह से  जो  भारत से बाहर बैठे हैं  वह आज घर में से  यह महसूस कर रहे हैं कि हम भारतीय हैं  इसीलिए  हम भी  माना कि इतना बदलाव  एक साथ  नहीं कर सकते इसलिए  हमें फिर से  एक बार  और मोदी जी को  हम 2019 फिर एक बार हिंदू हिंदुस्तान की राजधानी सौंप देनी चाहिए क्योंकि हम हिंदुस्तानी होने के नाते अपने राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हम हिंदू होने के नाते हम अपना फर्ज अदा करेंगे  और  मैं उनके लिए यह कहना चाहता हूं कि जो यह कहते हैं कि क्या किया मोदी जी ने  साहित्य तो वह लोग  अच्छे से समझना नहीं चाहते  या फिर  तू झूठ बोल रहे हैं  लेकिन दोस्तों इस में कौन सही है और कौन झूठ है  वह तो हम सब जानते हैं लेकिन हम हम देश हित के लिए कार्य करेंगे धन्यवाद दोस्तो अपनी राय हमें मैसेज बॉक्स में यह कॉमेंट और अच्छी लगे तोो शेयर और लाइक जरूर कीजिएगा धन्यवाद



CAG रिपोर्ट आते ही भारत पहुंचा राफेल फाइटर कास्ट जेक प्लेन  चेन्नई के बेंगलुरु में हुआ लैंडिंग



केंद्र सरकार द्वारा योजना नियम लागू


  • Associate Sponsors

     

SBI ने दिया ग्राहकों को तोहफा, होम लोन पर घटाई ब्याज दर

aajtak.in [Edited By: दीपक कुमार]
नई दिल्ली, 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है. इसके तहत अब ग्राहकों को होम लोन पर कम ईएमआई देनी होगी.

SBI ने दिया ग्राहकों को तोहफा, होम लोन पर घटाई ब्याज दर
भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते गुरुवार को रेपो रेट में कटौती की. इसके बाद ग्राहकों को उम्मीद थी कि बैंक ब्याज दरों में कटौती करेंगे. उम्मीद के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को तोहफ दिया है. दरअसल, बैंक की ओर से 30 लाख रुपये तक के सभी होम लोन पर ब्याज दर में कटौती की गई है. यह कटौती 0.05 फीसदी की है.  इस कटौती के बाद ग्राहकों की ईएमआई पहले के मुकाबले कम हो जाएगी.
क्या कहा बैंक ने
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत बाद हम सबसे पहले बैंक हैं जिसने 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज घटाया है.’ एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, '' होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. ऐसे में यह उचित होगा कि हम रेपो रेट में कटौती का लाभ निम्न और मध्यम आय वर्ग को उपलब्ध कराएं.’’  
आरबीआई ने घटाई 0.25 फीसदी रेपो रेट
आरबीआई ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटा कर 6.25 फीसदी कर दिया है. इसके बाद से माना जा रहा है कि एसबीआई के बाद अब अन्‍य बैंक भी अपने होम लोन की दरों में कटौती कर सकते हैं. इसके अलावा कमर्शियल बैंक भी अपने कर्ज को सस्ता करेंगे. बता दें कि एसबीआई संपत्ति, जमा, शाखा, ग्राहक और कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है. होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी 34.28 फीसदी और ऑटो लोन बाजार में 34.27 फीसदी है.